Wednesday, May 16, 2018

टूट गया ।

इतने घुटने टेके हमने
आखिर घुटना टूट गया
पत्थर का तो कुछ नहीं बिगड़ा
लेकिन शीशा टूट गया
बचपन घर से बाहर निकला
और खिलौना टूट गया
सूनी कलाई देख के लेकिन
चूड़ी वाला टूट गया
मैं क्या जानूं  रोजा है या मेरा
रोजा टूट गया ।
टूटा फूटा नाच रहा है
अच्छा खासा टूट गया ।
                           मु.राना

Sunday, May 6, 2018

गिड़गिड़ाये नहीं हां हमने दो सना से मांगी भीख भी
 मांगी तो खुदा से मांगी
हाथ बांधे रहा चेहरा झुकाये रक्खा और दाद भी मांगी तो हया से मांगी ।